गोयल सोलर ने एक और 10किलोवाट का सोलर प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है इसमें सब कुछ नए तरीके से किया गया है। इसमें
विक्रम के मोनो हाफ कट पैनल और इवो के इन्वर्टर लगाया है।
ये हमने कामठी में स्थित मैक्सिम कंप्यूटर्स के संचालक श्री मुकेश जी चकोले के गोयल टॉकीज रोड पर उनके निवास स्थान पर लगाया गया है।
ये प्रोजेक्ट दूर से ही दिखता है और इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग की विविधता दिखती है क्यू की इसे ऐसा डिजाइन किया है की आजू बाजू की इमारत की कभी हाइट भी बड़े तो सूर्य की रोशनी का पूरा फायदा प्लांट को मिलता रहे।
हमारा प्रयास सफल रहा और प्लांट 100% बिजली बना रहा है।
हमारे द्वारा दिए गए टारगेट से पहले ही प्लांट की पूरी लागत वसूल हो जानी है।
आप भी अगर आत्मनिर्भर भारत के हिस्सेदार बनना चाहते है केंद्र सरकार की वर्तमान सब्सिडी की बचत चाहते है और महंगे बिजली बिलों से राहत चाहते है तो एक बार अवश्य याद करे
गोयल सोलर कामठी नागपुर
चेतन गोयल